"सरायरंजन बचाओ यात्रा" में कुणाल कुमार को जनता का मिला अपार समर्थन, लोगों ने कहा- सरायरंजन की बागडोर अब युवा शक्ति के हाथों में देना है।

सरायरंजन बचाओ पद यात्रा

आइए साथ जुड़िये

तारीख : 29th March, 2025

 

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में राजनितिक गतिविधियां तेज हो गयी है, खासकर के अगर सरायरंजन विधानसभा प्रदेश का हॉट सीट बनने जा रहा हैं, जहाँ क्षेत्र से  समाजसेवी कुणाल कुमार अपने “सरायरंजन बचाओ यात्रा” के माध्यम से क्षेत्र में हुई विकास के नाम पर हुई लूट एवं भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। 

कुणाल कुमार इसको लेकर पंचायत स्तर पर गांवों में ना केवल घर – घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं बल्कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों से मिल उनकी समस्या जान रहे हैं, साथ ही इस यात्रा के तहत वो लोगों से मिलकर सबंध एवं संवाद स्थापित कर जनसम्पर्क कर रहे हैं। यात्रा के चौथे दिन आज यह यात्रा गढ़सिसई, आलमपुर, सिमरी, बंगराहा, खेसराहा  होते हुए रात्रि विश्राम काँचा रसलपुर स्थित अनुसूचित जाति टोले में कमलपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में सैकड़ो कार्यकर्त्ता के साथ किये। 

मंदिर के महंथ श्री विश्वेशर दास जी महाराज ने बताया अब तक इस क्षेत्र में कोई भी जनप्रतिनिधि जीतने के बाद छोड़िये चुनाव से पहले भी हाल समाचार जानने नहीं आये, जो की अपने आप में दुर्भाग्य है। ग्रामीणों की मैने तो कुणाल कुमार की इस पदयात्रा को देवतुल्य क्षेत्रवासियों द्वारा अपार जनसमर्थन मिल रहा है। साथ ही क्षेत्रवासी एकमत होकर सरायरंजन विधानसभा की बागडोर अब युवा शक्ति के हाथों में देने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।। इस यात्रा के लिए वे जहाँ भी जा रहे हैं, सैकड़ो की संख्या में लोग उनसे मिलने एवं अपनी बात को रख रहे हैं, कुणाल कुमार की लोकप्रियता क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सरायरंजन विधानसभा 136 से एक मजबूत दावेदार बन के सामने आ रहे हैं।।

“सरायरंजन बचाओ यात्रा” में लोगों की बढ़ती भागीदारी से यह स्पष्ट हो रहा है कि जनता पूरी तरह से सत्ता परिवर्तन के लिए संकल्पित है। कुणाल कुमार ने कहा, “यह यात्रा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि बदलाव की शुरुआत है।”

 

II समाप्त II